टीवी डेस्क. सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी ने ताजा एक्ट में नेहा का मजाक उड़ाने पर कॉमेडियन गौरव गेरा और कीकू शारदा को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल, दोनों कॉमेडियंस ने अपने एक शो में नेहा के नाम से मिलता-जिलता किरदार (नेहा शक्कर) लाकर उनके, शक्ल और गायकी का मजाक उड़ाया है। नेहा के सॉन्ग 'दो पैग मार' का इस्तेमाल भी वीडियो में किया गया है। इसे लेकर सिंगर ने इंस्टा स्टोरी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है, "इस तरह का नेगेटिव और अपमानजनक कंटेंट बनाने के लिए इन लोगों पर लानत है।"
मेरे नाम का इस्तेमाल करना बंद करो: नेहा
नेहा ने आगे लिखा है, "लोग जानते हैं कि मैं कॉमेडी की कितनी सराहना करती हूं। लेकिन यह हास्यास्पद है। मेरे नाम का इस्तेमाल करना बंद करो। अगर मुझसे इतनी नफरत है तो मेरे गानों पर एन्जॉय, डांस या एक्टिंग करना बंद कर दो। नमकहराम लोग।"