भारत का स्पेस बजट अमेरिका से 13 गुना कम, चार साल में डाटा 99% सस्ता हुआ

चंद्रयान, मंगलयान और गगनयान जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले भारत का रक्षा खर्च अमेरिका के मुकाबले 13 गुना कम है। वहीं, पिछले चार साल में मोबाइल डाटा दरों में 99% की कमी आई है। ये आंकड़े शुक्रवार को संसद में पेश हुए 2019-20 के आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आए, जो अर्थशास्त्री कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने पेश किया। सर्वे के मुताबिक, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिए बैंकों की क्षमता में सुधार जरूरी है।


सुब्रमण्यन ने कहा- देश में माल ढुलाई करने वाले जहाजों का बेड़ा बूढ़ा हो रहा है। कुल 1,419 जहाजों के बेड़े में 42% जहाज 21 साल या इससे ज्यादा पुराने हैं। विकासशील देशों में सबसे बड़ा मर्चेंट शिपिंग बेड़ा होने के बाद भी दुनिया की कुल माल ढुलाई में 0.9% हिस्सा होना चिंता की बात है।